रविशंकर के नामांकन में पहुंचे बाबा रामदेव, कहा—चौकीदार का आना श्योर है
पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने आज अपना पर्चा भरा। इस मौके पर पटना के एसके मेमोरियल हॉल में योगगुरु रामदेव ने विजय तिलक के साथ रविशंकर प्रसाद को समर्थन दिया।
योगगुरु रामदेव ने कहा कि लोग नारे लगा रहे हैं, चौकीदार चोर है। मैं कहता हूं, चोर नहीं, चौकीदार का आना श्योर है। एक ओर वाराणसी में मोदीजी तो पटना में रविशंकर प्रसाद को भव्य समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार देश में मोदी की आंधी ही नहीं, उनका तूफान भी है। रविशंकर प्रसाद के नामांकन पर्चा भरने से पहले उन्होंने कहा कि इन्हें सभी वर्ग, सभी समाज का साथ मिलेगा। बाबा रामदेव यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि देश के सिरमौर नरेंद्र मोदी में वो पुरुषार्थ है जो देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिला सकता है।
योगगुरु ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम में आने के पीछे उनका मकसद ऋषियों की सामाजिक परंपरा को आगे बढ़ाना है। इसी उद्देश्य से पटना आया हूँ। जातिमुक्त भारत का सपना इस वर्तमान सरकार की खासियत है। लोग मुझसे मेरी जाति पूछते हैं, मैं कहता हूं गर्व से कहो कि सारा भारत तुम्हारे अंदर बसता है। उन्होंने कहा कि मतदान करते वक्त हमें अपनी जातिगत मंशा से दूर रहना चाहिए। रविशंकर प्रसाद के राजनीतिक जीवन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद जब बोलते हैं तो बड़े तार्किक ढंग से बात रखते हैं। ऐसे नेताओं का आगे बढ़ना जरूरी है।
पतंजलि के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं ऋषि हूं जो वोट भी करता है। मैं ऋषि हूं जो स्वदेशी चीजों के बढ़ावे की दिशा में काम करता है। उन्होंने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की कवायद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वाराणसी में मोदी से हार जाने के डर से कांग्रेस के शीर्ष प्रतिनिधित्व ने उन्हें नहीं उतारा।
सबका साथ, सबका विकास के विषय में सोचने वाले व्यक्ति देश के लिए बहुत जरूरी हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता और पटना साहिब से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव, वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर, मंत्री नंद किशोर यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और पटना की महापौर सीता साहू भी मौजूद रही।
सत्यम दुबे