आग बबूला हुई रंजीत, कहा – पप्पू जी को कुछ हुआ तो cm को बीच चौराहे पर खड़ा करेंगे

0

पटना : लॉकडाउन के उलंघन समेत पुराने मामले में जेल भेज गए पुर्व सासंद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है।

रंजीत रंजन ने ट्विटर के जरिए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।”

swatva

दरअसल, रंजीत रंजन अपने पति पप्पू यादव को लेकर चिंतित हैं तभी उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “नीतीश जी, कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं। उन्हें मेडिकल फेसिलिटी अभी तक नहीं मिली है।”

वहीं दूसरी तरफ सुपौल के वीरपुर जेल में रखे गये पप्पू यादव भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। पप्पू यादव ने कहा है कि जेल में उन्हें न पानी मिल रहा है न दवा।

जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि कोरोना के समय में कैदियों को जेल भेजने से पहले क्वारंटीन सेंटर में रखने का नियम है। ऐसे में पप्पू को सुपौल जिले के वीरपुर जेल के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here