Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड

रांची में कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ पर पथराव

पूर्व पार्षद के साथ हुआ विवाद

रांची: कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने मुस्लिम बहुल हिंदपीढ़ी इलाके में शनिवार की रात सीआरपीएफ और स्‍थानीय नागरिकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद लोगों ने कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ जवानों पर पथराव शुरू कर दिया। बताया जाता है कि सीआरपीएफ के साथ पूर्व पार्षद मोहम्‍मद असलम की बहस हो गई। आरोप है कि सीआरपीएफ जवानों ने इसके बाद पूर्व पार्षद की पिटाई कर दी। इसके बाद हंगामा बढ़ गया। इसके बाद ख़बर मिलते ही उपायुक्त रांची राय महिमापत रे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले को शान्त करवाया।

बातचीत कर मामले को शांत करवाया गया

मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद सीआरपीएफ जवानों पर पथराव शुरू हो गया। खबर मिलते ही डीसी और एसएसपी मौका ए वारदात पर पहुंचे और गुरु नानक स्कूल में उच्च पदाधिकारियों एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच गहन मंत्रणा की गई। रांची के डीआईजी एवं आईजी भी मौके पर पहुंचे।

असामाजिक तत्वों का बचाव नहीं करने की बात कही

बैठक के दौरान क्षेत्र के सम्मानित प्रतिनिधि ने कहा कि हम किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों का बचाव नहीं करते हैं और प्रशासन की हर संभव मदद की जाएगी। उपायुक्त के निर्देशानुसार पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। हिन्दपीढ़ी में पूरी स्थिति सामान्य बनी हुई है। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर कमान संभाले हुए हैं एवं पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

घर से बाहर निकले पर हो सकती है कार्रवाई

घटना के बाद सभी को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही किसी भी व्यक्ति के घरों से बाहर निकलने पर पैंडमिक एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।