Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

रामविलास ने जारी किया लोजपा का घोषणापत्र

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पटना स्थित लोजपा कार्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इसमें महिला सुरक्षा, किसानों समेत कई वर्गों के मुद्दों को जगह दी गयी है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। रामविलास पासवान ने घोषणा पत्र के सहारे जनता से कई लोकलुभावन वादे किए तथा मीडिया से बातचीत में मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने की बात कही। मौके पर श्री पासवान के पुत्र एवं जमुई सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान समेत पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे।
पासवान ने पीएम मोदी के काम की सराहना करते हुए कहा कि एनडीए सरकार देश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। किसानों के लिए विशेष तौर पर मोदी की ओर से किए कार्यों का उल्लेख करते हुए पासवान ने जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वहीं यह भी कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने में महागठबंधन कभी कामयाब नहीं होगा।

घोषणा पत्र की मुख्य बातें

1. लोजपा के घोषणा पत्र में गौ रक्षक के नाम पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करने वालों के खिलाफ 1 महीने के भीतर चार्जशीट दाखिल कर सजा दिलाने और भीड़ हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

2. सांप्रदायिकता फैलाने व भड़काऊ भाषण व अफवाह फैलाने वालों को कड़ी सजा।

3. काम का अधिकार, युवाओं को रोजगार की गारंटी, युवा आयोग का गठन, गर्भवती के लिए स्वास्थ्य कार्ड का प्रावधान।
4. शिक्षा के अधिकार को सेकेंडरी स्तर तक निःशुल्क और अनिवार्य करने का प्रावधान। प्रत्येक प्रखंड और जिला में दलित छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क आवासीय विद्यालय/महाविद्यालय।

5. एससी-एसटी और सवर्ण गरीबों के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में आरक्षण।