रामविलास पासवान ने नीतीश मोदी के गाए गुण

0

पटना : शेखपुरा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में विकास का पहिया अब बढ़ चला है। बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र की एनडीए सरकार दोनों साथ मिलकर काम कर रही है और नतीजा सबके सामने है। पूरे प्रदेश में विकास को लेकर एक माहौल बन गया है। सुशील मोदी ने आगे कहा कि आज पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। लोगो के आने-जाने में सुविधा बढ़ गई है। बिजली पूरे तौर पर बिहार के हर इलाके तक पहुंच चुकी है। किसानों के लिए बिजली की अलग से फीडर की व्यवस्था की जा रही है। किसानों के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं बनाई है जिसका फायदा उन्हें आनेवाले ववत में मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के पास ठोस तौर पर कुछ कहने के लिए नहीं है। इसलिए बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उनके एजेंडे में विकास के लिए कोई जगह नहीं है।

वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की। उन्होंने कहा पूरा देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज गरीबो को मुफ्त इलाज मिल रहा है। जितनी सुविधाएं और योजनाएं नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबो के लिय बनाया है और जिस तरह से उन योजनाओं के लाभ को गरीबो तक पहुंचाया है। वो सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी जैसे व्यक्ति ही कर सकता था। उन्होंने कहा कि सरकार सबको साथ लेकर चल रही है सबका विकास कर रही है। समाज के सभी तबके तक पहुंचने का प्रयास ही हमें बिहार में भी और देश मे भी वोट दिलवाएगा। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता के चलते खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत देकर एक मिसाल कायम किया है। उनके इस कदम से बिहार में महिलाओं के लिए रोजगार के नए साधन खुल रहे हैं। रामविलास पासवान ने कहा कि महागठबंधन एक हारा हुआ गठबंधन है जिसकी नियत, नीति और दिशा का कुछ भी अता-पता नहीं है।

swatva

मधुजर योगेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here