रामायण ​सर्किट ट्रेन से बक्सर पहुंचे 600 सैलानी, मंत्री चौबे ने किया स्वागत

0

बक्सर : भारत दर्शन यात्रा के तहत रामायण सर्किट के सबसे अहम पड़ाव बक्सर में आज देश—विदेश के करीब 600 सैलानी तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन से पहुंचे। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से चली भारत दर्शन यात्रा ट्रेन के बक्सर स्टेशन पहुंचते ही जय श्री राम के जयकारे से स्वागत किया गया। स्टेशन परिसर में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सभी श्रद्धालुओं को फूलों का गुलदस्ता देकर शुभागमन कहा। श्रद्धालुओं का यह जत्था बक्सर में भगवान श्रीराम की स्मृतियों से जुड़े विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेगा और बक्सर की आध्यात्मिकता तथा ऐतिहासिकता से रूबरू होगा।

इन स्थलों का श्रद्धालु करेंगे दर्शन

जानकारी के अनुसार ये सभी पर्यटक सर्वप्रथम बक्सर में श्रीराम की स्मृतियों से जुड़े वामन भगवान के मंदिर जायेंगे। इसके बाद वे नौलखा मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, रामेश्वर नाथ मंदिर, बसांव मठिया, कमलदह तालाब, वेदिशिरा मुनि आश्रम आदि विभिन्न स्थलों का भ्रमण करने के बाद ब्रह्मपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। इस दौरान विशेष गाइड इन सैलानियों को बक्सर के इन पौराणिक और ऐतिहासिक जगहों के महत्व के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे।

swatva

तमिलनाडु से शुरू हुई थी यात्रा

विदित हो कि IRCTC के टूर पैकेज के तहत भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाया जा रहा है। तामिलनाडु से इस भारत दर्शन यात्रा की शुरुआत 5 मार्च को हुई थी और आज सभी श्रद्धालु अपनी यात्रा के अहम पड़ाव बक्सर पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं का दल बक्सर के विभिन्न स्थलों का दर्शन करने के बाद ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर जाएगा और वहां आरती में शामिल होगा। आज ही रात आठ बजे सैलानियों का यह दल वापस बक्सर पहुंचेगा और फिर ट्रेन से अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर जाएगा।

इन जगहों पर जाएगी स्पेशल ट्रेन

IRCTC के टूर पैकेज के तहत भारत दर्शन पर निकले यात्रियों को हम्पी, नासिक, चित्रकूट, वाराणसी, बक्सर, रघुनाथपुर, सीतामढ़ी, जनकपुर, अयोध्या, नंदीग्राम, इलाहाबाद, श्रृंगवेरपुर का दर्शन कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here