रमा देवी के दफ्तर पर छापे में मिले 4 लाख, प्राथमिकी

0

मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले में छितौनी स्थित एक होटल के कमरे से चार लाख रुपये से अधिक नकद बरामद होने के बाद पुलिस ने शिवहर से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद रमा देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। छितौनी स्थित शीतल होटल में सांसद रमा देवी के नाम से एक कमरा बुक था, जहां से कल देर रात पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार लाख नौ हजार रुपये से अधिक नकद बरामद किये। इसके बाद छितौनी थाने में सांसद रमा देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।

खबर के मुताबिक शिवहर लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी रमा देवी का मोतिहारी के छतौनी स्थित एक होटल में कार्यालय संचालित है। यह होटल उनके किसी रिश्तेदार का है जहां उनका दफ्तर और आवा​सीय ठिकाना भी है। उसी होटल से कल देर रात प्रशासन ने उक्त राशि को जब्त किया। सांसद श्रीमती रमा देवी ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें यह राशि अपने समर्थकों एवं प्रशंसकों से चंदा के रूप में प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चंदा लेना कोई गलत बात नहीं है।

swatva

बीजेपी प्रत्याशी रमा देवी के अलावे पूर्वी चंपारण के आरएलएसपी प्रत्याशी आकाश सिंह के होटल की भी पुलिस ने तलाशी ली है। आपको बता दें कि शिवहर और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कल 12 मई को मतदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here