Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

राम जयपाल महाविद्यालय में आरएसए की हुई बैठक

छपरा : सारण छात्र संगठन आरएसए के राम जयपाल महाविद्यालय छपरा इकाई की बैठक महाविद्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय छात्रसंघ एवं इकाई के अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठनात्मक विस्तार एवं संगठन की मजबूती के लिए महाविद्यालय इकाई के द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की गई। संगठन के संयोजक विजय कुमार विजय ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा शैक्षणिक अराजकता एवं शैक्षणिक भ्रष्टाचार दोनों चरम पर है। इस पर अंकुश लगाने के लिए संगठन निरंतर कार्य कर रहा है। संगठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि सारण के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए सारे कार्य कुलपति के द्वारा किया जा रहा है। महाविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव पूनम कुमारी ने कहा कि पीएचडी सेक्शन से लेकर पंजीयन शाखा तक छात्रों का आर्थिक दोहन कुलपति के निर्णयों से हो रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन के द्वारा चलाए जा रहे शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आंदोलन को और तेज और चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। बैठक में काउंसिल मेंबर राजेश रंजन, सचिन कुमार, सनी कुमार, परमजीत कुमार, प्रमेंद्र कुमार, अमरदीप सिंह, नरगिस खातून, पूजा कुमारी ,मुस्कान कुमारी, श्वेता सिंह, चित्रा पांडे ,वर्षा कुमारी समेत महाविद्यालय के सभी पदाधिकारी गण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।