नहर में पानी न होने से मढ़ौरा विधायक नाराज

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने जिला प्रशासन को नहरों में पानी नहीं होने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी आंशिक पानी ही छोड़ा गया जो काफी कम है। इस बारे में विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि डीएम साहब क्षेत्र के लोगों को मुर्ख बना रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी बिल्कुल गलत रिपोर्ट दे रहे हैं। नहरों का निरीक्षण करने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। इस नहर से जिले के मढ़ौरा, अमनौर, नगरा, ईशुवापुर, जलालपुर तथा सदर गढ़खा सहित दर्जनों प्रखंड के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। लेकिन पानी नहीं होने से इन किसानों का हाल बुरा हो रहा है। विधायक का कहना था कि नहरों का आउटलेट बंद है। नलकूप विभाग के अधिकारी नलकूप बंद कर रखे हैं। डीजल अनुदान के लिए किसान प्रखंडों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें डीजल का अनुदान भी नहीं मिल रहा है। धान की फसल अब सूख रही है। सरकार गहरी नींद में सोई है। सरकार लोकसभा के लिए सीट बंटवारे में व्यस्त है। जिला प्रशासन नहर प्रणाली पर ध्यान नहीं दे रहा जिससे किसान परेशान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here