पटना : गुजरात में बिहार—यूपी के लोगों पर जारी हमलों को सभी राजनैतिक दल अपने-अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इसी संदर्भ में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष डॉ. मदन मोहन झा ने भी मौजूदा हालात को गोधरा कांड से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उस वक़्त के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को राजधर्म निभाने की बात कही थी। इस बात का जिक्र करते हुए मदन मोहन ने कहा कि आज गुजरात में एक बार फिर वही स्थिति बनती नज़र आ रही है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार होते हुए भी वह मूकदर्शक बनी हुई है। गया के युवक की गुजरात मे हुई हत्या का जिक्र करते हुए मदन मोहन ने कहा कि बिना देरी किये गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। वहीं बीजेपी ने इस सबके लिए गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को जिम्मेदार बताया है।
इस बात पर मदन मोहन झा ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए हम पर आरोप लगा रही है। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद बीजेपी ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity