नवादा : नवादा के डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जिले के अति उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल में तीन पथों के निर्माण की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गई। विगत कई वर्षो से उक्त तीनों पथों के निर्माण के आस लगाये रजौली प्रखंड के सुदुर ग्रामीणों के लिए डीएम के अथक प्रयास के बाद सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।
डीएम श्री कुमार ने बताया कि बहुत जल्द इन तीन पथों का निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा। इसके लिए संवेदक का चयन कर लिया गया है। उक्त तीनों पथों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से संबंधित ग्रामीणों का सीधा संपर्क रजौली अनुमंडल से हो जायेगा।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग रजौली, जिला कल्याण पदाधिकारी, वन विभाग के अमिन तथा तीनों पथो से संबंधित संवेदक मौजूद थे।
हरदिया-भानेखाप सड़क निर्माण कार्य
हरदिया-भानेखाप की कुल दूरी 8 किलोमीटर होगी। इस पथ के निर्माण में 7.50 एकड़ जमीन सन्निहित है। सन्निहित जमीन को राजस्व विभाग द्वारा वन विभाग को हस्तांतरित किया जाना है। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी को शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया। साथ ही अपर समाहर्ता ओम प्रकाश को नवादा जिले के किसी भी स्थल पर 7.50 एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया ताकि वन विभाग को विधिवत जमीन हस्तांतरण किया जा सके। यह भूखण्ड एक से अधिक स्थल पर भी हो सकता है।
धमनी-सवैयाटाड़ सड़क निर्माण कार्य
धमनी-सवैयाटाड़ पथ की कुल दूरी 12.65 किलोमीटर की होगी। इस पथ का कार्यान्वयन एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग रजौली है। इस सड़क के संबंध में भूमि की अनापत्ति के लिए संवेदक के स्तर से ऑनलाईन आवेदन कर दिया गया है। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि विभाग द्वारा जांच हेतु आदेश प्राप्त हो चुका है। पथ निर्माण के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग रजौली को संयुक्त जांच 28 अप्रैल से प्रारंभ कर एक सप्ताह के अंदर जांच प्रक्रिया पूर्ण कर संयुक्त जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश डीएम ने दिया ।
डेलवा-चोरडीहा सड़क निर्माण कार्य
डेलवा-चोरडीहा पथ की कुल दूरी 13.65 किलोमीटर होगी। इस पथ के संवेदक ग्रामीण कार्य विभाग रजौली है। इस पथ के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है। इस पथ के संबंध में भूमि की अनापत्ति हेतु संवेदक के स्तर से ऑनलाईन आवेदन कर दिया गया है। इस पथ की संयुक्त जांच हेतु विभाग द्वारा आदेश पत्र अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्वयं इस कार्य में अभिरूचि लेकर विभाग से पत्र की प्राप्ति की जाय, ताकि शीघ्र इस पथ की भी संयुक्त जांच की जा सके तथा निर्माण का कार्य आरंभ कराया जा सके।