राजद ने दिया प्रस्ताव, सरकार चाहे तो कार्यालय को बना सकती है कोरोन्टाइन सेन्टर

0

पटना : कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने देशभर में 21 दिनों की लॉक डाउन की घोषणा कर चुकी है। सभी राजनीतिक दल, नेता सांसद, विधायक और एमएलसी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। बिहार की बात करें तो यहाँ के नेताओं के तरफ से जो प्रयास किये जा रहे हैं वे सराहनीय है। कोरोना को लेकर बिहार में अब नए पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। तथा यह संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

बिहार सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए वित्त विभाग ने 1200 करोड़ रूपये स्वास्थ्य विभाग को खर्च करने की अनुमति दे दी है। वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रूपये जारी कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह ने राज्य सरकार को वीरचन्द पटेल पथ स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्मित शेड को  कोरोन्टाइन सेन्टर अथवा आइसोलेसन वार्ड  के रूप में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है ।

swatva

राजद प्रवक्ता मृत्युन्जय तिवारी ने कहा कि प्रदेश कार्यालय परिसर में नवनिर्मित शेड में पांच सौ से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। और उसमें आवश्यकता अनुसार काफी बेड लगाया जा सकता है। परिसर में बिजली, पानी, जेनरेटर और प्रसाधन सम्बन्धी मौलिक सभी सुविधाएं उपलब्ध है। सरकार यदि चाहे तो इसका उपयोग कोरोन्टाइन सेन्टर, आइसोलेसन वार्ड अथवा आवश्यकता अनुसार अन्य उपयोग के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

राजद नेता ने कहा कि इस वैश्विक विपदा को लेकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह काफी गंभीर हैं और लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। नेतृत्व के निर्देशानुसार हर स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में सरकार को सहयोग करने के साथ हीं आमलोगों को बचाव और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। और अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व को दे रहे हैं ।

मालूम हो कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने सरकारी बंगले को आइसोलेशन सेंटर बनाने की पेशकश राज्य सरकार सी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here