रेलवे लाइन निर्माण कंपनी में लगे मशीन से एक करोड़ रुपये मूल्य के सामानों की चोरी

0

– रजौली के जंगली इलाके में चोरों ने घटना को दिया अंजाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में तिलैया- कोडरमा रेलवे लाइन निर्माण काम करा रहे कंपनी के मशीन में लगे करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के सामानों की चोरी चोरों ने कर ली। 21 तारीख की देर रात घटित घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है। आर कंस्ट्रक्शन एंड जे जे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रेम कुमार सिंह का आरोप है कि 56 करोड़ रुपये की लागत से 1100 मीटर टनल का निर्माण कराया जा रहा है।

swatva

निर्माण के लिए टैथरोक मशीन भाड़े पर लिया गया है। 21 अक्टूबर की रात काम कराने के बाद प्लांट नम्बर 32 पर मशीन को रखा गया था। सुबह मशीन से कीमती सामान को गायब पाया गया। आरोप है कि चोरों ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के कीमती सामानों की चोरी कर ली। चोरी किये गए सभी सामान विदेश में मिलता है। सामानों की चोरी होने से कार्य ठप हो गया है। कार्य को एक वर्ष में पूरा किया जाना है।

सूचना के आलोक में रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने थानाध्यक्ष पवन कुमार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच आरंभ की है। बता दें इसके दो दिन पूर्व चोरों ने बाजार के तीन दुकानों का ताला तोड़ नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली थी। चोरी की बढ़ती घटना से बाजार वासियों में हड़कंप मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here