रेल की लेटलतीफी पर श्रमिकों का उपद्रव, कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी
पटना/भभुआ : प्रवासी मजदूरों के हंगामे के कारण दिल्ली—हावड़ा और डीडीयू—वाराणसी—लखनऊ रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। चंदौली और डीडीयू जंक्शन के आउटर पर मजदूरों द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रोककर हंगामा किये जाने के कारण रेल ट्रैक अवरुद्ध हो गया। इससे कई राजधानी स्पेशल ट्रेनें और अन्य कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें जहां—तहां फंस गईं हैं। चंदौली में तो पिछले 12 घंटों के दौरान श्रमिकों ने दो बार ट्रेनें रोकी। बताया जाता है कि श्रमिक ट्रेनों की लेटलतीफी और भोजन तथा पानी की दिक्कत से नाराज हैं।
जानकारी मिली है कि हंगामा तब शुरू हुआ जब प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशाखापट्टनम से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बीती देर रात पौने बारह बजे डीडीयू पहुंची। ट्रेन अपने नीयत समय से काफी लेट चल रही थी। करीब 72 घंटे से ट्रेन में सवार मजदूरों का धैर्य डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही जवाब दे गया और उन्होंने भोजन पानी की दिक्कत को लेकर बवाल शुरू कर दिया। यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन को बेवजह जहां-तहां रोक दिया जा रहा। इसके बाद नाराज होकर सैकड़ों प्रवासियों ने ट्रेन से निकलकर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।
हंगामे की वजह से 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेने और एक स्पेशल राजधानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। बाद में जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पहुंची तथा लोगों को समझाने में जुट गई।-फिलहाल ट्रेन सेवा फिर शुरू कर दिये जाने की खबर है।