पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जोश में दिया गया एक भाषण उनके लिए बवाल—ए—जान बन गया है। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर करने का मन बना चुके हैं। वे पटना की अदालत में राहुल गांधी के ऊपर मुकदमा करेंगे। उनके अनुसार राहुल गांधी के बयान से मोदी टाइटल रखने वाले सभी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। उन्होंने अपनी हताशा में एक जाति, एक समुदाय को गाली देने का काम किया है। यही नहीं, राहुल गांधी ने गरीब चौकिदारों की भावनाओं को भी आहत किया है।
मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाफत करते—करते लोगों से यह कह दिया कि ‘सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं’। राहुल के इस बयान के बाद बवाल मच गया। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि एक तो राहुल सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर झूठ बोल रहे हैं। इसके लिए कोर्ट ने भी उनको फटकारते हुए जवाब मांगा है। दूसरे वे गरीब चौकीदारों को गाली दे रहे हैं। यही नहीं उन्होंने खुलेआम देश के करोड़ों मोदी टाइटल वाली जनता को भी गाली दी है। इसके लिए उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विदित हो कि कर्नाटक के कोलार, चित्रदुर्ग और केआर नगर में 13 अप्रैल को कांग्रेस और इसके सहयोगी दल जेडीएस के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आयोजित चुनावी सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव अनिल अंबानी और आम जनता के बीच तथा चोरों और ईमानदार लोगों के बीच लड़ाई है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity