राहुल गांधी को किसने सबसे पहले कहा पप्पू? क्या है शॉटगन का दावा?

0

पटना : भाजपा में रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर अक्सर तंज कसने वाले बिहारी बाबू ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी अपने तेवर नहीं बदले। अब शॉटगन ने अपने नये मुखिया राहुल गांधी को खुद के ‘शत्रु’ होने का अहसास कराते हुए बयान दिया है कि उन्होंने ही सबसे पहले राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहा था। बड़बोलेपन के लिए मशहूल शत्रुघ्न सिन्हा ने एक प्राइवेट चैनल से बात करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने आगे पीएम मोदी के बारे में कहा कि वे उनके फिटनेस के कायल हैं। उनके अंदर गजब की ऊर्जा है। बिहारी बाबू ने कहा सबसे पहले मैंने ही पीएम नरेंद्र मोदी को नमो और राहुल गांधी को पप्पू कहा था। पीएम मोदी के लिए मैंने ही बाद में सबसे पहले फेंकू शब्द का भी प्रयोग किया था। मालूम हो कि पटना साहिब से बिहारी बाबू कांग्रेस प्रत्याशी हैं। जिस कांग्रेस पार्टी ने उन्हें यहां से मौजूदा चुनाव में टिकट दिया उसी के अध्यक्ष के बारे में श्री सिन्हा की यह स्वीकारोक्ति एक तरह से ‘आत्माघाती गोल’ करने जैसा है। चैनल के साथ बातचीत में बिहारी बाबू ने कहा कि 2016 में मैंने कहा था कि मोदी डैशिंग हैं, और पिछले साल मैंने कहा था कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व करिश्माई है। ऐसा बोलने का साहस मैं इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे जो सच दिखता है मैं उसे बयान कर देता हूं। एंकर की ओर से ये पूछने पर कि मोदी में आपको क्या अच्छा लगता है और उनमें क्या कमी है। इसपर बिहारी बाबू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी में गजब की ऊर्जा है जिस तरह से वह देशभर में भ्रमण करते हैं और जिस तरह तेज रफ्तार से वे हवाई जहाज में चढ़ जाते हैं, वह बहुत ही सराहनीय है और युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है। हम सभी को उनकी सेहत का राज जानना चाहिए। पीएम मोदी में जो सबसे बड़ी कमी है वो है वन मैन शो, टू मैन आर्मी। ये गलत है।श्री सिन्हा ने कहा कि वाजपेयी-आडवाणी के समय पार्टी में लोकशाही थी, अब उसकी जगह तानाशाही है। बिहारी बाबू ने कहा कि मैं तो समय रहते निकल आया। बिहारी बाबू ने कहा कि आप जितना चाहे मजाक उड़ा लें, लेकिन कांग्रेस के योगदान को आप भुला नहीं सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here