Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

राबड़ी देवी बतायें कि नाबालिग से रेप व सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी अरुण यादव को कहां छुपा रखीं हैं- सुशील मोदी

पटना: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर बिहार का सियासत काफी गर्म है। पक्ष और विपक्ष के बीच ज़ुबानी जंग काफी तेज है। विपक्ष का आरोप है कि सत्तापक्ष अपराधियों को सरंक्षण दे रही है। वहीं सत्तापक्ष का कहना है कि सुशासन की सरकार में अपराधी कोई भी हों बचेंगे नहीं, साथ ही सत्तापक्ष का कहना है कि तेजस्वी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जाति की राजनीति को हवा दे रहे हैं। विपक्षी पार्टी होने के नाते नेता प्रतिपक्ष को सिंदुआरी घटना के बारे में भी बोलना चाहिए था।

अपने करीबी विधायक को कहां छुपा रखीं हैं राबड़ी देवी

इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सवाल करते हुए कहा कि राबड़ी देवी बतायें कि नाबालिग से रेप व सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी व एक ही दिन में 5 फ्लैट खरीदने वाले अपने करीबी विधायक अरुण यादव को कहां छुपा रखीं हैं। जुलाई, 2019 में पीड़ित नाबालिग के 164 के अन्तर्गत दर्ज बयान में नाम आने व पटना स्थित फ्लैट की पहचान, विशेष पाॅस्को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भीे राजद के संदेश से विधायक आखिर किसके संरक्षण में फरार है?

अरुण यादव का राबड़ी देवी व लालू प्रसाद से कारोबारी संबंध भी है

सुशील मोदी ने कहा कि नाबालिग से बलात्कार के मामले में फरार विधायक व बालू माफिया अरुण यादव श्रीमती राबड़ी देवी व लालू प्रसाद के कितने करीबी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने 13 जून, 2017 को लालू यादव की मां के नाम पर बने ‘मरछिया देवी कमर्शियल काॅम्पलेक्स’ के 5 फ्लैट राबड़ी देवी को 2.56 करोड़ का भुगतान कर उनके काले धन को सफेद करने के लिए खरीद लिया था। दरअसल आरोपी विद्यायक अरुण यादव का लालू परिवार के साथ केवल राजनीतिक ही नहीं, कारोबारी संबंध भी है।

नैतिकता को तिलांजलि दे चुका है राजद

अपराधियों, बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली पार्टी राजद न केवल राजबल्लभ यादव और मो. शहाबुद्दीन की पत्नियों को टिकट देकर चुनाव लड़ाती है बल्कि उसे अलकतरा घोटाले में सजायफ्ता मो. इलियास हुसैन के परिजन से भी परहेज नहीं है। अपराधियों को संरक्षण देने वाला राजद अपनी नैतिकता को पहले ही तिलांजलि दे चुका है।