Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

सहयोगी उद्यम के रूप में अब काम करेगी PWC और होली क्रॉस

पटना : राजधानी पटना के वुमेंस कॉलेज और होली क्रॉस कॉलेज के बीच एक सहयोगी उद्यम के रूप में होली क्रॉस कॉलेज की एक टीम ने प्रिंसिपल सिस्टर क्रिस्टीना ब्रिजेट की अध्यक्षता में होली क्रॉस कॉलेज की एक टीम ने 6 से 9 सितंबर 2022 तक पटना वुमेंस कॉलेज का दौरा किया।

इस टीम के सदस्यों में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रूबी मर्लिन, डॉ. एच.एम. लीना और डॉ. जे. फेलिसिटा फ्लोरेंस थे। इस दौरान इन दो सहयोगी संस्थानों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किया गया है।

टीम ने पटना वुमेंस कॉलेज की IQAC और NAAC कार्य समिति के सदस्यों के साथ बातचीत की और इसे ज्यादा उपयोगी बनाए रखने के एक विचार साझा भी किया गया। टीम के सदस्यों को परिसर के दौरे और विभागों के दौरे के लिए ले जाया गया।

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि एक विनिमय कार्यक्रम के रूप में, डॉ. जे. फेलिसिटा फ्लोरेंस पटना वुमेंस कॉलेज ,रसायन विभाग में 6 से 13 सितंबर,2022 तक कक्षाएं भी लेंगी।