मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग की एक टीम ने हाल के दिनों की सबसे लंबी करीब 36 घंटे की छापेमारी में पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान व उनकी बहू तथा मुजफ्फरपुर की जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी के दो ठिकानों पर दबिश दी। सोमवार की सुबह से शुरू छापेमारी मंगलवार की शाम में समाप्त हुई।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान आयकर विभाग की टीम को नगद सहित करीब 10 करोड़ की अवैध संपत्ति के कागजात हाथ लगे हैं। छापेमारी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ नगद और 2.5 करोड़ के आसपास के जेवरात तथा जमीन के कागजात मिले हैं। टीम पूरे मामले की जांच कर संपत्ति के मिलान तथा आंकलन में जुटी हुई है। नाटकीय तरीके से हुई छापेमारी से आज दिनभर मुजफ्फपुर में अफवाहों का बाजार गरम रहा। आंकलन के बाद नामी—बेनामी संपत्ति का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity