पूरे देश मे 22 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी भाकपा-माले

0

पटना : दीपांकर भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस बार माले मात्र 22 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार से 4, उत्तर प्रदेश-पंजाब से 3-3, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल और ओड़िसा से 2-2 और उत्तराखंड और पॉन्डिचेरी से 1-1 उम्मीदवार को उतारा जाएगा। उन्होंने बिहार के 4 सीटों से लड़नेवाले उम्मीदवारों के नाम भी बताए। बिहार से लड़नेवाले माले उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है-

1 . आरा- राजू यादव आरा की इस सीट को राजद ने अपने कोटे से दिया है। महागठबंधन ने अपना समर्थन भी दिया है।

swatva

2.सिवान-  अमरनाथ यादव, 3. जहानाबाद – कॉमरेड कुंती यादव, 4. काराकाट – राजा राम सिंह

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा एक मात्र मकसद एनडीए को हराना है। उन्होंने माना कि एनडीए के खिलाफ महागठबंधन को जितनी मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए था वो नहीं हो पा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया जो स्वरूप महागठबंधन का उभर कर आना चाहिए था वैसा नहीं हो सका। दीपांकर भट्टाचार्य ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले पांच सालों में सिर्फ डराने का काम किया है लेकिन आज वो खुद डरी हुई है। भाजपा ने किसानों को, नौजवानों को, युवाओं को छात्रों को लीनचिंग से डराने का काम किया है। लेकिन डराने वाली सरकार जनता के विद्रोह से आज खुद डर गई है और रोज़ नए-नए नारे गढ़ रही है। भाजपा की का नारा “मोदी है तो मुमकिन है” पर उन्होंने कहा कि राफेल घोटाला हुआ मोदी है तो मुमकिन है, पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी पुलवामा और बालाकोट पर चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन खबरें तो ऐसी आ रहीं की कहीं खुद ही तो नहीं मिसाइल दाग दी। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कल मैंने सुना कि प्रधनमंत्री कह रहे थे कि अभिनंदन को मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है, एफ-16 फाइटर प्लेन से जो हमला किया गया उसे मुद्दा क्यों नहीं बनाया गया। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आजकल प्रधनमंत्री चौकीदार के नाम पर वोट लेने की फिराक में लगें हुए हैं। लेकिन वास्तव में चौकीदारों की स्तिथि बेहद ही खराब है। 17-18घंटे काम करने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री को चाहिए कि जो वेतन सांसद औऱ मंत्रियों को मिलता है वही वेतन चौकीदारों के लिए भी हो, तब वे अपने नाम के आगे चौकीदार लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के मुखपत्र में एक लेख छपा है कि ईवीएम में चाहे जितनी भी गड़बड़ी करनी हो कर लें लेकिन कन्हैया को किसी भी कीमत पर रोकें। आगे दीपांकर भट्टाचार्य ने  आरोप लगाते हुए कहा कि क्या मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट सिर्फ विपक्षी दलों के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आप प्लेन से सफर करेंगे तो देखेंगे कि टिकट पर मोदी की तस्वीर लगी है। मोदी बीच-बीच मे अपना प्रचार भी कर लेते हैं। 29 मार्च से 14 अप्रैल तक वाम दल चलाएंगे विशेष अभियान।

मधुकर योगेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here