Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कुमार विश्वास के घर पंजाब पुलिस का छापा, मान को चेताया-एक दिन वो तुम्हें भी ठगेगा!

नयी दिल्ली : पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने आज बुधवार की सुबह कवि कुमार विश्वास के घर पंजाब में छापा डलवाया। यह छापा उनके खिलाफ किस मामले में डलवाया गया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि यह छापा पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर विश्वास की टिप्पणी के लिए कई आरोपों के तहत दर्ज मामले में किया गया। छापे के दौरान कवि के वहां नहीं मिलने पर पुलिस उनके आवास पर नोटिस चिपकाकर जांच में शामिल होने का आदेश देते हुए लौट गई। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी कवि कुमार विश्वास ने खुद ट्वीट कर दी। कवि ने ट्वीट में लिखा कि ‘सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है’।

खुद कवि विश्वास ने ट्वीट कर दी जानकारी

आम आदमी पार्टी सरकार की इस हरकत को ओछी बताते हुए विश्वास ने पंजाब सीएम भगवंत मान को चेताते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों द्वारा दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो, वह एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। मेरी चेतावनी याद रखना’। इसके साथ विश्वास ने कार्रवाई के लिए आई पुलिस की तस्वीरों को भी ट्वीट किया है।

केजरीवाल के खालिस्तानी लिंक पर उठाया था प्रश्न

माना जा रहा है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के खालिस्तान से लिंक और आम आदमी पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर की गई टिप्पणी के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। तब विश्वास ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश तोड़ने की बात की थी। केजरीवाल ने उनके आरोप पर कहा था कि वह एक स्वीट आतंकी हैं जो लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल खुलवाता है।