Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

पुणे से साईकल चला 17 दिनों में नवादा पहुंचा युवक

नवादा : कोरोना संक्रमण को ले जारी देश व्यापी लॉकडाउन में दूसरे प्रदेश में फंसे लोग जान जोखिम में डाल कर घरों को लौट रहे हैं। साइकिल से कई सौ किमी की यात्रा कर लोग घर पहुंच रहे हैं। इस तरह का एक मामला नरहट प्रखंड में सामने आया है। पुणे में रह रहा एक युवक साइकिल से 17 दिनों में अपने घर नरहट प्रखंड के करमा गांव पहुंचा है। जैसे ही 40 वर्षीय युवक रणजीत कुमार सिंह नरहट के शेखपुरा बाजार पहुंचे तो देखने को भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने युवक का भव्य स्वागत किया। किसी ने नारियल पानी तो किसी ने चाय पिलाया।

दूसरे प्रदेश से अपने गांव लौटे युवक ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण कंपनी बंद हो गई। इसके बाद हमारे समक्ष खाने पीने की परेशानी होने लगी। लॉकडाउन लंबा खींचता देख हम पांच साथियों जिसमें एक जमुई जिले और चार नवादा जिले के थे अपने घर आने की योजना बनाई। हम सभी लोगों ने एक-एक साइकिल खरीदी और 17 अप्रैल को पुणे से अपने गांव के लिए चल पड़े। युवक ने बताया कि हम लोग रास्ते में पेट्रोल पंप के पास रात्रि विश्राम करते थे। वहीं भोजन भी मिल जाता था। रास्ते में भी ग्रामीण खाने में सहयोग कर रहे थे। गांव पहुंचे युवक ने खुद पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में अपना जांच कराया। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक को पंचायत में बने क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों तक रहने की अनिवार्यता है।