पुलवामा से जुड़े बिहार के तार, नेताओं पर फिदाईन हमले का अलर्ट

0

पटना : पुलवामा आतंकी हमले के तार बिहार के बांका से जुड़ रहे हैं। एनआईए ने जांच के क्रम में मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए बांका में बाघा के शंभूगंज थाना क्षेत्र स्थित बेलारी गांव से रेहान नाम के युवक को उठाया है। उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान बड़े नेताओं पर फिदाईन हमले की योजना आतंकियों ने बनाई है। बांका के अलावा बिहार के अन्य इलाकों में भी खुफिया दस्ते की छापेमारी हो रही है।

महिला आत्मघातियों के निशाने पर नेताओं की रैली

जानकारी के अनुसार भागलपुर, बिहारशरीफ, गया, सारण, सिवान आदि जिलों में आतंकियों के स्लीपर सेल एक्टिव हैं। बांका से उठाया गया आतंकी संसद हमले में भी शामिल था। एनआईए को खबर मिली है कि उसके घर में पांच सौ किलो आरडीएक्स छिपाया गया था। इसका खुलासा खुफिया विभाग के एक पत्र से हुआ है। यही नहीं, हिरासत में लिये गए रेहान का संबंध मौलाना मसूद अजहर से भी रहा है। यह भी जानकारी मिली कि उसके घर की एक बुजुर्ग महिला आत्मघाती हमलावर बन चुकी है। अब वो हमले की फिराक में है। आशंका जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उसके निशाने पर बड़े नेता भी हो सकते है। फिलहाल इस सम्बंध में जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में पूछने पर बांका की एसपी स्वप्ना जे मेश्राम ने सिर्फ इतना ही कहा कि जो कुछ भी है, उसकी जांच चल रही है। मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना। विशेष शाखा ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि चिह्नित आतंकी 2001 में संसद पर हुए हमले में भी शामिल था और पुलवामा हमले में भी उसका हाथ है। विशेष शाखा ने बताया है कि आईएसआई से जुड़े आतंकी भारत के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने की ताक में हैं। बांका क्षेत्र के चिह्नित आतंकी के घर से आत्मघाती बनकर अंडरग्राउंड हुई महिला पब्लिक प्लेस को निशाना बना सकती है।
भागलपुर डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि मामले की जांच कि जा रही है। जो सूचना मिली है उसको वेरिफाइ किया जा रहा है। वहीं विशेष शाखा ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। पटना स्थित खुफिया विभाग ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, रेलवे व अधीनस्थ अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। विभाग की इस जानकारी से राज्य के पुलिस व प्रशासनिक महकमे में सनसनी है तथा आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए व्यापक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here