पुलवामा के गुनाहगारों को देंगे कठोर सजा

0

पटना: भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका महारानी लक्ष्मी बाई की भूमि झांसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के साजिश कर्ता को उचित सजा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने अपने सेना को खुली छूट दे दी है कि वे कार्रवाई का समय, जगह और तरीका खुद तय करें। आतंकियों ने एक बार फिर बहुत बड़ी गलती कर दी है। हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पुलवामा मे सीआरपी के काफिले पर कायराना हमले के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हमारा पड़ोसी देश यह भूल रहा है कि उसके सामने अब नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा। उन्होंने करोड़ों भारतवासियों के अंदर उबल रहे भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि देश में आक्रोश है और लोगों का खून खौल रहा है। आतंकी सरपरस्त बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वालों एवं उनके सहयोगी को सजा जरूर मिलेगी। इस वक्त देश में कुछ कर गुजरने की भावना है। सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे गई है। आतंकी सगंठनों और उनके सरपरस्तों को हम बताना चाहते हैं कि वह बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। इसकी बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करते हुए कहाकि पड़ोसी देश इस समय आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है। वह विश्व में इतना अलग थलग पड़ गया है कि बड़े-बड़े देश उससे दूरी बनाने लगे हैं। उसके लिए अपना रोजमर्रा का खर्च चलाना महंगा पड रहा है। कटोरा लेकर मदद के लिए घूम रहा है लेकिन दुनिया में उसे मदद नहीं मिल रही है। पुलवामा जैसी तबाही मचाकर वह सोचता है कि भारत भी बदहाल हो जाएगा तो पाकिस्तान में बैठे लोग यह भली भांति समझ लें कि आपने जो रास्ता अपनाया है उसमें अपनी बर्बादी देखी है। हमने जो रास्ता अपनाया है उससे हमारी उन्नति दुनिया देख रही है। मोदी ने कहा कि देशवासी इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारी नीतियों के कारण आज विश्व के सभी बड़े देश हमारे साथ खड़े हैं। वह भारत की भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं। हमारे पास जो संदेश आ रहे हैं उससे लगता है कि वे भी उतने ही गुस्से में हैं जितना हम। पूरी विश्व की बिरादरी आतंकवाद को खत्म करने के पक्ष में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here