पुलिस ने खाली कराया शाहीनबाग, हिरासत में लिए गए 9 लोग

0

नई दिल्ली : नागरिकता कानून (सीएए), एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ 15 दिसंबर से शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आज यानी 24 मार्च को हटा दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली समेत देश के 30 राज्यों में लॉक डाउन है। लॉक डाउन के बावजूद प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं थे।

कोरोना नहीं फैले इसको लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद वहां कुछ प्रदर्शनकारी जुटे हुए थे। जो अपनी मनमानी कारण पूरे मुल्क को खतरे में डालना चाहते हैं। पुलिस ने बताया कि कर्फ्यू होने के बावजूद सुबह काफी महिलाएं धरने पर बैठी हुईं थी। पुलिस के द्वारा उन्हें खाली करने के लिए कहा गया। लेकिन, पुलिसकर्मियों का आदेश नहीं मानने के बाद प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाना पड़ा।

swatva

दिल्ली पुलिस के द्वारा इस कार्रवाई में शाहीन बाग से 6 महिलाएं और 3 पुरुष यानी 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक वस्तुओं और इमेरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस समेत कई जरूरी गाड़ियों की आवाजाही हो सके। इसी को लेकर पुलिस ने धरनास्थल को खाली करवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here