Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट वायरल

पीयू छात्रसंघ चुनाव : युवा जदयू अध्यक्ष का आॅडियो वायरल

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव समाप्त होते ही सभी विजयी उम्मीदवार सोशल मीडिया के द्वारा सभी छात्रों को धन्यवाद और चुनावी वायदों को पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं। इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें पैसे के दम पर वोट लेने की बात हो रही है। यह ऑडियो छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल का बताया जा रहा है। ऑडियो में बोला जा रहा है कि वोट बर्बाद नहीं करें। अध्यक्ष पद पर मोहित प्रकाश को ही वोट दें। कॉलेज की परेशानी को दूर किया जाएगा वह भी सीधा पार्टी के द्वारा।

जब श्याम पटेल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे झूठा तथा तथ्य से परे कहा। उन्होंने कहा कि यह पार्टी को बदनाम करने की विरोधियों की साजिश है। जैसा कि हम जानते हैं कि छात्र जदयू ने कोषाध्यक्ष पद पर कुमार सत्यम को कुल 2475 वोट मिले तथा उन्होंने 272 वोटों से जीत हासिल की। और अध्यक्ष पर मोहित प्रकाश को 3477 वोट मिले तथा उन्होंने 1211 वोटों से जीत हासिल की। वहीं अभाविप से संयुक्त सचिव, महासचिव पद और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई है। अभाविप से महासचिव पद पर जीते मणिकांत मणि ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर लाइव होकर छात्रों को बधाई दी और साथ ही चुनाव के दौरान किये गए वादों को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा की छात्र जदयू पार्टी द्वारा अपने पक्ष में वोट लेने की तमाम रणनीति के बावजूद भी छात्रों ने हमें वोट दिया। इस चुनाव में जदयू ने धोखे और पैसे के बल पर धांधली की है।
राजन कुमार