नवादा : ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त परिवाद पत्र के आधार पर अकबरपुर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अकबरपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव के आहर पर से 12 प्लास्टिक के ड्रम में रखी लगभग 1500 लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ शराब को बरामद कर विनष्ट किया और मौक़े से 75 लीटर तैयार महुआ शराब को जप्त किया है।
वहीं उत्पाद विभाग की टीम व अकबरपुर पुलीस की संयुक्त छापेमारी में अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर गांव के मुसहरी में दो जगहो पर पुआल के ढेर में छुपा कर रखी तीन प्लास्टिक की बोरी से 300 पीस झारखंड निर्मित देशी पाउच बरामद किया गया ।
उत्पाद विभाग व अकबरपुर पुलिस की संयुक्त टीम को गाँव में घुसने की सूचना धंधेबाजों को मिल गई थी। इससे छापेमारी टीम के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए। भट्ठी संचालक व शराब विक्रेता दूर से ही कार्रवाई की जानकारी ले रहे थे।
मौक़े से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में तैयार महुआ शराब व देशी शराब को जप्त कर पुलिस कारोबारी की तलाश में जुट गई हैं । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कारोबारी की तलाश में पुलिस जुट गयी है ।