Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पीयू के कालेजों में स्नातक में दाखिला के लिए आनलाइन आवेदन 2 अप्रैल से

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी काॅलेजों में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला के लिए 2 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। विश्वविद्यालय के सभी 11 काॅलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठयक्रमों के लिए विद्यार्थी अब आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई तक रखी गई है।
आर्टस/काॅमर्स और विज्ञान संकाय में अलग-अलग काॅलेजों में विद्यार्थियों के नामांकन के लिए सीटें तय की गईं हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 वर्षीय मास्टर्स र्कोस के अलावा तीन वर्षीय स्नातक पाठयक्रमों के लिए अलग-अलग तिथियों पर प्रवेश परीक्षा लेने की भी घोषणा की है। इसमें कई वोकेशनल पाठयक्रम भी शामिल हैं। विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेब साइट patnauniversity.ac.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं किसी विशेष परिस्थिति में आवेदन न दे पाने की हालत में विद्यार्थी 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 16 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत होगी।
विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग काॅलेजों में प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी संकाय के हिसाब से विभिन्न काॅलेजों को दी गई है। काॅमर्स और आर्टस की प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी मगद्य महिला काॅलेज को मिली है। वहीं विज्ञान संकाय की जिम्मेदारी पटना साइंस काॅलेज को दी गई है। वोकेशनल पाठयक्रमों में M.E.d प्रवेश परीक्षा के आयोजन का जिम्मा शिक्षा विभाग को तो B.F.A का काॅलेज आफ आर्टस एंड क्राफ्ट को दिया गया है।

(सत्यम दुबे)