पटना : पटना विश्वविघालय अंतर्गत दरभंगा हाउस में पीजी पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की सेमेस्टर में होने परीक्षा की तिथि अब तक घोषित नहीं हुई है। इससे छात्र—छात्राओं में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, पीजी के अन्य विषयों की परीक्षा की तिथि यूनिर्वसिटी द्वारा निर्धारित कर दी गई है। छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भरा जा चुका है, पर मॉस कम्यूनिकेशन के पीजी के प्रथम वर्ष में पढ रहे छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीें भरवाया गया है।
मालूम हो कि इस बात पर पूर्व में ही मुहर लगी थी कि सत्र 2018—2019 में पत्रकारिता एवं जनसंचार की परीक्षा सेमेस्टर में होगी। अब छात्र—छात्राएं इस बात से परेशान हैं कि कहीं अचानक से परीक्षा की तिथि न निधारित कर दी जाए। उनका यह भी कहना है कि अब तक यह साफ नहीं है कि परीक्षा पहले की तरह वार्षिक होगी या स्मेस्टर में होगी। वहीं 12 दिसंबर से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में इस सत्र में पढ रहे छात्र—छात्राओं की आंतरिक परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 14 दिसंबर तक चलेगी।
बीना कुमारी सिंह