Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लोजपा टूट पर बोले प्रिंस, चिराग खुद करें मंथन क्यों हुआ ऐसा?

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने पहली बार चिराग पासवान को नसीहत दी है। उन्होंने लोजपा टूट को लेकर कहा है कि चिराग को खुद मंथन करनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ?

गौरतलब है कि लोजपा की टूट के बाद प्रिंस पहली बार समस्तीपुर आए। जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में चाहे आज अलगाव हुआ है लेकिन रिश्ते के तौर पर चिराग पासवान आज भी मेरे बड़े भाई हैं आज भी उनके लिए वही सम्मान है। प्रिंसराज ने कहा कि लोजपा में कोई टूट नहीं हुआ है। सिर्फ नेतृत्व में परिवर्तन हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को बिना किसी सलाहकार के खुद मंथन करना चाहिए कि लोजपा में ऐसा क्यों हुआ? उन्हें खुद जवाब मिल जाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला चिराग पासवान का ही था। उनका यह फैसला दल के लोगों को उचित नहीं लगा। उस समय किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह आखिर हो क्या रहा है। हम किसके साथ और किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रिंस राज अपने एक दिवसीय दौरे पर काफी दिनों बाद समस्तीपुर पहुंचे थे। इस मौके पर एलजेपी पारस खेमे के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।