पटना/बाढ़ : एसआइटी की टीम ने बाढ़ में हुई रग्बी के राष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने का दावा किया है। इस सिलसिले में टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल दोनों आरोपित नाबालिग हैं तथा इनमें से एक बेलछी और दूसरा घोसवरी का रहनेवाला है। यह भी खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया। रग्वी खिलाड़ी और इन दो नाबालिग लड़कों के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद हुआ था।
पटना की एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद संत जोसेफ स्कूल के पास से दोनों नाबालिग आरोपित पैदल भागे तथा आगे जाकर टेंपो पकड़ स्टेशन के पास आकर उतर गये तथा वहां से बस पकड़कर नालंदा पहुंच गये थे। नालंदा जिले के सोसराय थाना क्षेत्र के किसान सिनेमा हॉल के पास खड़े होकर वे दोनों राज्य से बाहर भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व बाढ़ के चर्च रोड इलाके में रग्बी के राष्ट्रीय प्लेयर जैकी उर्फ जय कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद जब मृतक के दोस्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रग्बी खिलाड़िओं पर एक फ़िल्म बनाने और टीम के चुनाव के लिए बाढ़ में बाहर से टीम आने वाली थी। सभी खिलाड़ियों को कैंप में बुलाया गया था।
सत्यनारायण चतुर्वेदी