Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश से मिले प्रशांत किशोर, क्या होगा नया खेला?

पटना : बिहार में जिस तरह से मौसम करवट बदल रही है ठीक उसी तरह से आधारित गलियारों में भी करवट बदलने की सुगबुगाहट तेज होती नजर आ रही है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और अपने प्रवास पर उन्होंने चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद ही किया है।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब प्रशांत किशोर से मुलाकात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बेचारा प्रशांत किशोर से हमारा आज का रिश्ता नहीं है, हमारा पुराना रिश्ता है और इसी कारण हम इनसे मिलने आए हैं। नीतीश कुमार ने इस पर विशेष बल देते हुए कहा कि इस मुलाकात को राजनीतिक मुलाकात ना माना जाए। हालांकि प्रशांत किशोर के जदयू में वापसी पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि उनसे हमारा पुराना रिश्ता है।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की मुलाकात पर सियासी जानकारों की माने तो नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर यूपी चुनाव के बाद बहुत बड़ी सियासी उलटफेर कर सकते हैं। इसमें नीतीश कुमार की भूमिका सबसे अहम होने वाली है इसी के मद्देनजर नीतीश ने अपनी रणनीति तैयार करने को लेकर प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। लेकिन, सब कुछ यूपी चुनाव पर ही निर्भर करेगा।

बहरहाल, देखना यह है कि यूपी समेत पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के बाद नीतीश और पीके क्या राजनीतिक गुल खिलाते हैं और इसका बिहार की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है क्योंकि इससे पहले नीतीश को खुद की पार्टी के अंदर चल रहे विवाद को खत्म करना होगा।