पटना : एनडीए के प्रत्याशी और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर सही एक्शन लेने का काम किया। ललन सिंह ने उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा पाकिस्तान पर की गई करवाई का समर्थन पूरी दुनिया ने किया। किसी भी देश ने भारत पर सवाल नहीं उठाया। इससे सिद्ध होता है कि भारत नरेंद्र मोदी के हाथों में सबसे ज्यादा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पुलवामा में जब आतंकवादियों ने बेकसूर भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी, जिससे पूरा देश मर्माहत था, लोगों में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा था। तब नरेंद्र मोदी ने भी सेना को आतंकवादियों के खिलाफ खुली छूट देकर एक साहसिक निर्णय लेने का काम किया। ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनभावना की कद्र करते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों और उसके कैम्प पर हमला करावया और आतंकवाद के रीढ़ को तोड़ने का काम किया। ललन सिंह बाढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलनको संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि लोग एअरस्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं। कितने आतंकवादी मारे गए उसके सबूत मांग रहे हैं। भारतीय सेना पर अविश्वास दिखा रहे हैं। जिन भारतीय सैनिकों की वजह से पूरा देश सुरक्षित है। आज उन्हीं सैनिकों के शहादत का अपमान कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया हर योजना देशवासियों के लिए बेहद ही अच्छा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बडी योजना है। इस योजना से गरीबों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि 2005 से नीतीश कुमार ने बिहार की कमान संभाली और बिहार की सूरत को बदलने का काम किया है। आज बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़कें, क़ानून व्यवस्था सब बेहतर होती चली गई। आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और देश का बेहतर भविष्य है।
मधुकर योगेश