पटना : बरसात के मौसम में गंगा का जलस्तर बढ़ने से आसपास के एरिया में भूमिगत जल का स्तर काफी बढ़ गया है। पटना यूनिवर्सिटी के सायंस कॉलेज के रामानुजम छात्रावास में नए कमरों का निर्माण होना है। इसलिए नींव की खुदाई चल रही थी। क़रीब चार फुट की खुदाई के बाद जमीन से पानी निकल गया। इस कारण कार्य को रोकना पड़ा। विदित हो कि सायंस कॉलेज का रामानुजम छात्रावास महेंद्रु के रानी घाट में है। हॉस्टल और गंगा जी के बीच 100 मीटर तक की भी दूरी भी नहीं है। अतः स्वाभाविक है कि वहां पानी का जलस्तर बढ़ा होगा। अब जब तक जलस्तर कम नहीं हो जाता है, तब तक प्रशासन को निर्माण कार्य आगे बढ़ाने के लिये इंतजार करना पड़ेगा।
राजीव राजू