Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मधेपुरा

प्रचार के दौरान बेहोश होकर गिरे पप्पू यादव, मधेपुरा में इलाज

मधेपुरा/पटना : चुनाव प्रचार के दौरान जाप के सर्वेसर्वा और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव आज अचानक बेहोश हो गए। मधेपुरा के चामम गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पप्पू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। फिलहाल उनकी हालत में पहले से बेहतर बतायी जाती है। पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे कल देर रात से ही सड़कों पर थे। बिना सोए और बिना आराम के ही जनसंपर्क के कारण पप्पू यादव रविवार की दोपहर भीषण गर्मी में चुनाव प्रचार करने निकल पड़े। इसी क्रम वे चामम गांव में बेहोश होकर गिर पड़े।

मालूम हो कि पप्‍पू यादव मधेपुरा में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कल ही उन्होंने मुरलीगंज, बिहारीगंज, आलमनगर समेत मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों – पंचायतों में रोड शो किया। मधेपुरा में पप्पू चाहते थे कि महागठबंधन उन्हें अपना उम्मीदवार बनाये। लेकिन लालू यादव पप्पू पर हत्थे से भड़के हुए हैं जिस कारण उन्होंने उन्हें घास नहीं डाली। ऐसे में पप्पू यादव को लालू के उम्मदवार शरद यादव को टक्कर देने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
इस बीच पप्‍पू यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी। 23 मई से दो साल बाद हम हर घर से उन युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे , जिनकी मिनिमम योग्‍यता दसवीं होगी। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र को नंबर संसदीय क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्‍य है, जिसके लिए मैं जोर – शोर से काम कर रहा हूं। अब जान रहे या जाये, यहां के युवाओं—बेरोजगारों के लिए मैं रात—दिन काम कर रहा हूं।