नवादा : नवादा के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान को गति देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन नगरकर्मियों ने बाज़ार के फल, सब्जियों, खोमचे तथा बड़ी—छोटी करीब एक सौ दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान 10 दुकानों से ढाई केजी प्लास्टिक बैग की बरामदगी हुई।
मौके पर दुकानदारों को कड़ा निर्देश देते हुए 25 सौ रूपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि तीन दिनों की छापामारी के बाद दुकानदारों ने प्लास्टिक बैग के वैकल्पिक थैलों का प्रयोग शुरू कर दिया है। बता दें कि वातावरण में बढ़ते प्रदूषण के प्रभावों को कम करने तथा बाज़ार को स्वच्छ बनाने को लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकारी स्तर से बाजार में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। बिभिन्न चौक—चौराहों पर होर्डिंग लगा कर भारत को प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान को बढावा दिया जा रहा है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity