Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पुलिस ने Patna में तेजप्रताप के छात्र राजद मार्च को रोका, झड़प, लाठीचार्ज

पटना : छात्र राजद के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आज राजधानी पटना के इनकमटैक्स गोलंबर के निकट जमकर झड़प हुई। इस दौरान पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी भांजी। घटना रविवार की दोपहर लगभग 12 हुई तब हुई जब लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में छात्र राजद का मार्च राजद कार्यालय से निकलकर राजभवन के लिए रवाना हुआ। छात्र राजद के कार्यकर्ता राजभवन की तरफ बढ़ने की जिद कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें वहां जाने से रोक दिया।

जानकारी के अनुसार जैसे ही मार्च शुरू हुआ, इनकम टैक्स गोलंबर पर बड़ी मात्रा में पुलिस के जवान मोर्चाबंदी को तैयार हो गए। कार्यकर्ताओं को आते देख पुलिस ने बैरिकेटिंग खड़ी कर उन्हें आगे जाने से रोक दिया। पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जाना मना है। इसी के बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई और फिर थोड़ी बहुत झड़प भी। अभी भी वहां पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन के पदाधिकारियों ने राजद अधिकारियों को समझाया, कहा कि प्रतिनिधिमंडल ले जाकर वे अपनी बातों को रख सकते है।