लालू पुत्रों के करीबी सिवान कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष को पुलिस ने नाप दिया

0

सिवान : लालू पुत्र और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खासमखास रामायण चौधरी को सिवान पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह—सुबह दबोच लिया। उनपर मैरवा थाने में शराबबंदी कानून तोड़ने के ताजे मामले में यह कार्रवाई हुई। रामायण चौधरी पहले भी जेल जा चुका है और फिलहाल वह सिवान सेंट्रल कोआपरेटिव वैंक का अध्यक्ष भी है।

शराब तस्करी में हुई पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि जिले के मैरवा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिछले दिनों शराब लदे एक ट्रक और एक कार को पकड़ा था। इस दौरान ट्रक में सवार 4 लोग और कार में सवार 2 लोग गिरफ्तार किये गए। ये सभी उक्त शराब को तस्करी कर ला रहे थे। पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें यह शराब मुफस्सिल थानांतर्गत सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष रामायण चौधरी को डिलिवर करनी थी।

swatva

पहले से दर्ज हैं 20 मामले, जेलयात्रा भी

बस इसी के बाद पुलिस ने रामायण चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके गांव में दबिश दी और आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल रामायण को कोरोना जांच के लिए भेजा गया है जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। रामायण तेजस्वी के अलावा तेजप्रताप यादव का भी काफी करीबी है और उसपर लगभग 20 से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here