13 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

बस ने युवक को रौंदा

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के समीप छपरा से मढौरा जा रही यात्रियों से भरी बस में एक युवक को धक्का मार दी। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही युवक की  मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बस ड्राइवर भागने में सफल रहा। वहीं आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराते हुए बताया कि मृतक मोहम्मदा गांव निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र है। जो अपने बहन के यहां छपरा आया था और आज घर लौट रहा था इसी क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई।

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात घायल

सारण : छपरा गड़खा में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए। गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़खा पेट्रोल पंप के समीप गोपुर निवासी अमरनाथ महतो के पुत्र प्रवीण कुमार और परसा थाना क्षेत्र के सोनहो जबलपुर निवासी राजेंद्र शाह का पुत्र राकेश कुमार शाह एवं गड़खा थाना के सामने रायपुर विनोद प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना मिलने पर गड़खा पुलिस ने सभी को ईलाज हेतु भर्ती कराया। वहीं रात्रि में बारात जाने के क्रम में गाड़ी पलटने से चार लोग घायल हो गए।  भेल्दी के पटराही निवासी रामचंद्र राय का पुत्र भिखारी प्रसाद दिघवारा थाना क्षेत्र के कुरैना निवासी धर्मनाथ मिस्त्री एवं बस्ती जलाल निवासी शिव प्रसाद का पुत्र पप्पू कुमार समेत एक अन्य घायल हो गया। सभी का इलाज सीएससी में कराया गया एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया।

swatva

मुद्रिका राय के साथ हुई मारपीट की राजद ने की निंदा

सारण : छपरा 11 तारीख को इसुवापुर में राजद विधायक मुद्रिका राय के साथ हुई मारपीट व  गोलीबारी के बाद मामले में जिला प्रशासन की रवैया देखते हुए मढौरा विधायक जितेंद्र राय के आवास व राजद के छपरा लोकसभा कार्यालय परिसर में पार्टी के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की निंदा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में छपरा लोकसभा उम्मीदवार चंद्रिका राय ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के एक तरफा सपोर्ट लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। वही इस अवसर पर प्रवक्ता प्रोफेसर लाल बाबू यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधि के साथ हुई घटना की निंदा की। जिला प्रशासन से उन्होंने मांग की की उस मामले में दोषियों पर तुरंत कार्यवाही हो अन्यथा पार्टी अपने तरीके से कार्रवाई करने के लिए तैयार है। वही इस अवसर पर राजद के महाराजगंज लोकसभा उम्मीदवार रणधीर सिंह, मुनेश्वर चौधरी, जिला अध्यक्ष गिलानी मूवी, युवा उपाध्यक्ष सुनील राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ने किया ‘कैरियर काउंसलिंग’ का आयोजन

सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा के द्वारा स्थानीय शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय में  ‘कैरियर काउंसलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता के रूप में 3250 के पूर्व गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद थे। उन्होंने छात्रों को ‘कैरियर का चुनाव कैसे करें’ पर विस्तार से चर्चा की। इंटरमीडिएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के बाद कौन-कौन से क्षेत्रों में छात्र अपने भविष्य को निखार सकते हैं,  इस पर उन्होंने प्रकाश डाला। अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने वहाँ उपस्थित महाविद्यालय के छात्रों , अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे आप लोगों के साथ अपने आप को पाकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि रोटरी सेवा के हर क्षेत्रों में कार्य करती है और आज का कैरियर काँसेलिंग भी आप छात्रों के हित के लिए ही आयोजित किया गया है। राजेंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मृदुल शरण ने रोटरी के सेवा कार्यों को विस्तार से बताया। आइपीपी  रोटेरियन आशा शरण ने कैरियर काँसेलर एवं मुख्य वक्ता पूर्व मंडला अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद के जीवन वृत से सदन को अवगत कराया और साथ ही साथ पौधा उपहारस्वरूप दिये गए। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद के द्वारा दिया गया।

शादी की नियत से युवती का किया अपहरण, प्राथमिकी

सारण : छपरा गोरा ओपी थाना क्षेत्र के सिसवा भटियार टोला निवासी भिखारी ठाकुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनकी बेटी बुलबुल कुमारी का अपहरण शादी के नियत से गांव के ही दिलीप राय, दिनेश राय सहित पांच लोगों ने कर ली है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शरू कर दी है।

नदी में नहाने के क्रम में युवक डूबा, तलाश ज़ारी

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में नहाने गए संजय प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार डूब गया। उसके डूबने की सूचना साथ में नहा रहे दो दोस्तों दी। जब उसके डूबने की सूचना उसके दोस्तों द्वारा घर वाले को दी गई तब घरवालो ने इस घटना की सुचना पुलिस को दी। घरवाले की सहायता से पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम तथा गोताखोरों और महाजाल से मृतक की तलाश की गई लेकिन इस में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाशिल नहीं हुई है।

चुनाव के दौरान हुई झड़प में कई घायल

सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा चुनाव के दौरान मांझी विधानसभा के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बांगरा गांव के बूथ नंबर-85 और 86 के समीप चुनाव के दौरान हुई झड़प में जमकर चाकूबाजी हुई जिसमे निलेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद अशोक सिंह, अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह, बबन दयाल सिंह के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह, तथा पंकज कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया व इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

अगजनी में मवेशी सहित हजारो की हुई क्षति

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड अंतर्गत कुमना गांव में अचानक आग लगने से उमेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद तथा गणेश प्रसाद के घर जलकर राख हो गए। इस अगजनी की घटना में 5 बकरियां, एक गाय के बछड़े, कई बोरा गेहूं सहित घर के सारे सामान जल गए। सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग को फैलने से रोका जा सका।

शराबी ने पत्नी को पीटा, बेटी की गला दबा की हत्या

सारण : छपरा भेल्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा गांव निवासी महेश पंडित ने शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए दारू का सेवन किया तथा अपनी पत्नी को पीटा, नशे में धुत उसने अपनी दो वषीय पुत्री को छत से नीचे फेक दिया।  जब उसने देख की बेटी फेकने के बाद भी जीवित है तो उसने उसको गला दबाकर मार डाला। घटना के बाद पडोसीयो ने शराबी की पहले जमकर धुनाई की बाद में  पुलिस के हवाले कर दिया।

सड़क में लगी ईट चुराने का किया विरोध तो पीटा

सारण : छपरा अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटिया गांव निवासी आमिर प्रसाद राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमे उसने कहा है कि गांव के ही जय प्रकाश राय मुकेश राय, शिवजी राय, सिपाही राय, रिंकू राय, मिथिलेश राय, देव नाथ राय, चंदन राय, छोटन राय ने मिलकर सड़क में लगे ईट सोलिंग उठा रहे थे जब लोगो ने ऐसा करने से उन्हें मन किया तो तब उनलोगों ने आमिर प्रसाद राय को जमकर पीटा। वही थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here