पीओके में 13 आतंकी ठिकानों पर हमला, 500 टेररिस्ट ढेर

0

नयी दिल्ली : भारत ने पुलवामा हमले के 12 दिनों बाद पाकिस्तान से बदला लेते हुए बीती रात पीओके में 13 आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ बम बरसाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। यह हमला मंगलवार को तड़के साढ़े 3 बजे अंजाम दिया गया।

मसूद अजहर का भाई यूसूफ अजहर व टॉप कमांडर मरे

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज—2000 विमानों ने कुल 45 मिनट के आपरेशन में पाकिस्तान में घुसकर 13 आतंकी कैंपों पर 1000—1000 किलो के कई बम बरसाए। इस हमले में 300 से 500 आतंकी ढेर हो गए। मारे गए आतंकियों में जैश चीफ मसूद अजहर के भाई यूसूफ अजहर समेत कई टॉप कमांडर व आतंकी शामिल हैं। सफल आपरेशन के बाद वायुसेना के सभी 12 विमान सकुशल भारतीय एयरबेस पर लौट आए। हमले में पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों के भी मारे जाने की सूचना है।

swatva

बालाकोट, चिकोटी समेत कुल 13 आतंकी कैंप तबाह

सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। इधर भारत ने अपने एयर डिफेंस को भी सक्रिय कर दिया है ताकि पाकिस्तान अगर कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो उसे रोका जा सके। बताया जाता है कि भारतीय वायूसेना ने पीओके स्थित बालाकोट में जैश के सबसे बड़े अड्डे को पूरी तरह तबाह कर दिया है। साथ ही चिकोटी समेत कुल 13 आतंकी कैंपों को तहस—नहस कर दिया गया है।

भारत व पाक का विदेश मंत्रालय आमने—सामने

हमले के बाद जहां भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि जैश भारत पर और भी फिदाइन हमले की योजना बना रहा था। लेकिन पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना तथा आईएसआई इस संबंध में कोई कार्रवाई करने के उलट उसे सहयोग दे रहे थे। ऐसे में भारत के पार हमला करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। भारत ने हमले से पूर्व पूरी दुनिया को विश्वास में लिया तथा आतंक के खिलाफ लड़ाई छेड़ी। साथ ही आज विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने भी शाम में सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सारे राजनीतिक दलों को इस कार्रवाई की तफसील दी जाएगी।

डोभाल ने पीएम और पीएम ने राष्ट्रपति को दी जानकारी

सूत्रों ने बताया कि एनएसए अजित डोभाल ने पीएम मोदी को जैश के टेरर कैंप पर इस एयरस्ट्राइक का ब्योरा दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इस सारी कार्रवाई से अवगत कराया। उधर पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को स्वीकार तो किया लेकिन उसने एक बार फिर इस हमले को एक ढोंग करार दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मसूद कसूरी ने भारत पर उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए माकूल जवाब देने की धमकी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here