पीएमसीएच में कोरोना के दो नए संदिग्ध, विस में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक

0

पटना : राजधानी पटना के पीएमसीएच में आज शनिवार को दो और संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। ये दोनों ही मरीज पटना शहर के ही रहने वाले हैं। इन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है और खून के नमूनों की जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संदिग्धों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। राहत वाली बात यही है कि अभी तक बिहार में एक भी कोरोना का पुष्ट मरीज नहीं मिला है।

उधर कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने एहतियाती कदम उठाते हुए विस सचिवालय में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। उनके निर्देश पर तत्काल प्रभाव से इस पद्धति से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी गयी है। यह रोक 15 अप्रैल तक के लिए लगायी गयी है। आदेश में कहा गया है कि विधानसभा सचिवालय के सभी कर्मियों द्वारा पूर्व की व्यवस्था के तहत उपस्थिति पंजी में मैनुअल उपस्थिति दर्ज की जाएगी और यही व्यवस्था अनिवार्य होगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here