पीएम से भेंट कर सांसद ने सीतामढ़ी को रामायण सर्किट से जोड़ने की मांग की
पटना : आज दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में सांसदों का शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन में भेंट किया। मुलाकात के दौरान सांसद ठाकुर ने मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा में प्रस्तावित एम्स के शिलान्यास तथा विद्यापति हवाई अड्डा दरभंगा, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत दरभंगा में बन रहे सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और कोसी रेल महासेतु के उद्घाटन करने का आग्रह किया।
वहीं सभी सांसदों ने मिथिला क्षेत्र का चीर-प्रतीक्षित मांग, बाढ़ से स्थायी निदान दिलाने हेतु उपयुक्त सभी कदम उठाने तथा पुनौरा धाम, सीतामढ़ी से अयोध्या को रामायण सर्किट के माध्यम से जोड़ने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया।
ठाकुर ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के कार्यकाल में मैथिली को संविधान के अष्टम अनुसूची में स्थान मिला तथा दो भागों में विभक्त मिथिला को फोर लेन NH57 व कोसी महासेतु के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया, वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल में कोसी रेल महासेतु का निर्माण, मिथिला के मान-सम्मान का प्रतीक पाग पर डाक टिकट जारी किया गया, पूसा स्थित कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया, मिथिला क्षेत्र के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर मैथिली में उदघोषण तथा दूरसंचार में मैथिली में उद्बोधन हो रहा है।
वहीं उनके साथ मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत मौजूद थे।