पीएम मोदी ने ली चुटकी, ‘गाय और ॐ’ सुन खड़े हो जाते हैं कुछ लोगों के बाल

0

नयी दिल्ली : गाय और गौरक्षा के नाम पर हुई लिंचिंग की घटनाओं के बहाने भाजपा पर हमला करने वाले राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों को आज बुधवार को पीएम मोदी ने जमकर धोया। विपक्ष अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाता रहा है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री ने यूपी के मथुरा में पशुधन से जुड़ी कई योजनाएं शुरू करते हुए इन कतिपय विरोधियों को धो डाला। पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अगर ‘गाय और ॐ’ का नाम सुन लेते हैं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं।

परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारे देश में कुछ लोगों के कान पर अगर ॐ या गाय शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। लेकिन ऐसा कहने वालों ने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारे देश में पशुधन काफी बड़ी बात है। इसके बिना अर्थव्यवस्था, गांव कुछ नहीं चल सकता है’।

swatva

Image result for प्रधानमंत्री ने यूपी के मथुरा में पशुधन से जुड़ी कई योजनाएं शुरू

बता दें कि अक्सर देश में गाय के नाम पर लिंचिंग, गौ रक्षा के नाम पर किसी की पिटाई की घटनाएं सामने आती रही हैं। कई विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर कुछ हिंदू संगठन, बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था और राजनीति करने का आरोप भी लगाया था। आज पीएम ने इन घटनाओं को सामान्य क्राइम बताया और कहा कि बेवजह तूल देने की विपक्ष की आदत के कारण इसकी आड़ में लोग इसे फैलाते चले जाते हैं। यह देश की शांति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here