पटना : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 2 मार्च को एक घोषणा की जिसके बाद तमाम विरोधी सक्रिय हो गए। पीएम ने सोशल मीडिया से दूर होने की इच्छा जताई थी। उन्होंने एक भावुक ट्वीट करते हुए कहा था कि रविवार से वह सोशल मीडिया के अकाउंट्स छोड़ देंगे। पीएम मोदी के इस ट्वीट पर विपक्षी दलों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी। लेकिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद के फिलहाल मुख्य कर्ताधर्ता तेजस्वी यादव कुछ ज्यादा ही उत्साह में आ गए। पर कहा जाता है कि ज्यादा जोश होश वालों के लिए ठीक नहीं। तेजस्वी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ और पीएम ने अगले ही दिन उन्हें जोर का झटका धीरे से दे दिया।
तेजस्वी ने मोदी के इस ट्वीट पर व्यंग्य कसते हुए जवाबी ट्वीट किया और कहा कि ‘सोच रहा हूँ सोमवार को क्या करना चाहिए?‘ तेजस्वी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तेजस्वी को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। तेजस्वी के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने उन्हें सलाह दी—IGNOU से बारहवीं कर लो।
एक अन्य यूजर ने लिख—’पहले 10 वीं कर लो। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि बाकी दिन तो सुबह डिनर (dinner ) करता ही है। सोमवार को सुबह (breakfast) कर ले। एक अन्य यूजर ने लिखा सोमवार से पढ़ना शुरू कर दो, नवमी पास कर लो।
इधर पीएम की इस घोषणा के फेरे में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी आ गईं। उन्होंने अपने अंदाज में पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ सोशल मीडिया से ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के मीडिया से दूर हो जाना चाहिए। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी दूरी बना लेनी चाहिए।
उधर पीएम मोदी ने तेजस्वी और उनकी मां राबड़ी को झटका देते हुए आज मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘इस महिला दिवस को मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को समर्पित करेंगे, जिनका जीवन और कर्म प्रेरणा देते हैं। ये लाखों लोगों के लिए मोटिवेशनल कदम होगा। अगर आप ऐसी महिला हैं या किसी प्रेरक महिला को जानते हैं तो #SheInspiresUs के साथ स्टोरी शेयर करें’