आरा : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा लोकसभा राजग प्रत्याशी आरके सिंह का आरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा खुले दिल से भव्य स्वागत किया जा रहा है। आरके सिंह ने कुरिया, पैठानपुर, गंगहर, बलुआ, बखरिया, रामदेव छपरा, बभनौली, रामापुर, बड़की सनदिया, रतनपुर, छोटकी सनदिया तथा रतन दुलारपुर गांवों में जनसंपर्क किया। आर के सिंह ने पैठानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव विकास के लिए हो रहा है और विकास केवल नरेन्द्र मोदी की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के एकमात्र योग्य उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही हैं और दूसरे दल में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी जी से अधिक योग्य हो। उन्होंने आगे कहा कि ये जो महागठबंधन है, यह देश को विनाश की तरफ ले जाना चाहता है और जबकि राजग गठबंधन मजबूती से देश का विकास करना चाहती है।
केंद्र सरकार और बिहार सरकार का विकास चारों ओर दिखाई दे रहा है। जो पार्टी अपने को गरीब की पार्टी कहती है वह आज तक किसी एक गरीब का भी विकास नहीं कर पायी। पर, वर्तमान केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए डेढ़ लाख में मकान, गैस सब्सिडी, गैस चुल्हा, शौचालय तथा घर घर में बिजली पहुँचा दिया है। आज देश के सभी घरों में बिजली पहुँच चुकी है तथा सभी घरों में गैस चुल्हा पहुँच गया है। सभी गरीबों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, युवाओं के लिए रोजगार, बुजुर्गों के लिए बीमा, स्वास्थ तथा अन्य सुविधाएं केंद्र सरकार द्वारा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी अपने क्षेत्र के लिए सभी गांव में योजना दी गयी है, पर अभी भी 300 गांव बच गए हैं, इसको भी वे जल्दी ही पूरा कर लेंगे। राजग प्रत्याशी ने ग्रामीण जनता तथा कार्यकर्ताओं को 26 अप्रैल को होने वाले नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।
(सुजीत सुमन)