मोतिहारी : आज नगर भवन के मैदान में दो दिवसीय कौशल रोजगार मेला का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कौशल भारत-सशक्त भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। हर हाथ में रोजगार हो, युवा अपने कौशल से नए भारत का निर्माण करें और इस सपने को साकार करने में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) बिहार कौशल विकास मिशन और सभी राज्यों के कौशल विकास मिशन लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत विश्व की कौशल राजधानी बने। इसके लिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाया जा रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि आज हम बापू की कर्मभूमि, मोतिहारी में छात्रों और अभिभावकों का उत्साह देख रहे हैं। यह रोजगार मेला हजारों परिवार में खुशियाँ लायेगा। दो दिवसीय इस रोजगार मेले में 10 से अधिक कार्यक्षेत्रों से सम्बंधित 30 से अधिक कम्पनियां हिस्सा ले रही हैं। सिर्फ पूर्वी चम्पारण की बात करें तो अभी तक 2000 से अधिक युवाओं को पंजीकृत किया गया है और 1600 से अधिक युवा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 12 करोड़ लोगों को 7 लाख करोड़ से अधिक रुपए ऋण दिया गया है। साथ ही भारत-जापान करार से 3 लाख स्किल युवाओ को जापान में रोजगार मिलेगा। पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के महती प्रयास से मोतिहारी में रोजगार मेले का आयोजन हर वर्ष हो रहा है, जिससे चम्पारण के युवक और युवतियां लाभान्वित हुई हैं। यहां के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित हो कर राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार पा कर आर्थिक समृद्धि के नए अध्यायों की रचना कर रहे हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि CSC के तरफ 10 से अधिक उत्पादन की जा रही है जिसमे सैनेटरी नैपकिन, LED बल्ब इत्यादि बनाई जा रही है । साथ ही बिहार के कई जिलों में BPO खोले गये है जिसमे गॉव के लोगों को रोजगार मिला है, जिसमें गॉव की लड़कियों की भागीदारी भी है।
गौरतलब है कि इस दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार और श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। जिसमें रोजगार के साथ-साथ कौशल प्रदर्शनी और काउंसलिंग सेशन भी शामिल है ताकि अपने करियर के बारे में उम्मीदवार और उनके अभिभावक अच्छी तरह से निर्णय ले सकें। एनएसडीसी के पास देश के 550 से अधिक ज़िलों में 7000 से अधिक प्रशिक्षण केन्द्रों का नेटवर्क, 350 से अधिक प्रशिक्षण प्रदाता और 39 सेक्टर स्किल परिषद हैं। एनएसडीसी अब तक तकरीबन 1.4 करोड़ लोगों को 40 से अधिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है।
उद्घाटन के अवसर पर कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, दुग्ध उत्पादक संघ के अधयक रामशरण यादव, किसान क्लब मोतिहारी के सचिव डॉ०लालबाबू प्रसाद, नगर पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति, नगर परिषद गुलरेज शहजाद, मदन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
(राजन दत्त द्विवेदी)