गया : गांधी मैदान में मंगलवार को कॉग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहां कि राफेल मुद्दे के बाद प्रधानमंत्री ’हताश’ नजर आ रहे है। यहां चुनावी रैली के दौरान जब गांधी ने नरेन्द्र मोदी का नाम लिया तब महागंठबधन के कार्यकर्ता एक सुर में ’मुर्दाबाद’ चिल्लाने लगे। राहुल गांधी ने कहां कि पीएम मोदी चौकीदार हैं, लेकिन आम लोगों के नहीं बल्कि अनील अंबानी के चौकीदार है। पीएम मोदी और वित मंत्री ने उद्योगपतियों का करीब साढ़े तीन लाख करोड़ माफ कर दिया। पिछले पांच वषों में गरीब सिर्फ गरीब रह गए। पीएम नरेन्द्र मोदी कहते है कि वो किसानों और छोटे व्यापरियों के हितों की बात करते है। लेकिन पिछले पॉच वर्षो में जो कुछ हुआ उसे देखकर आप खुद समझ सकते है कि देश के आम लोगों के साथ क्या हो रहा है। राहुल गांधी ने कहां कि अगर विरोधी दल के नेता मोदी सरकार पर सवाल उठाते हैं तो उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता हैं। उनके बारे में कहां जाता है कि वो देश के विकास में रूकावट बने हुए हैं। राहुल गांधी ने कहां कि पीएम मोदी अपनी सभाओं में लोगों से बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन आपने देखा होगा कि न तो किसी के खाते में 15 लाख आए और न ही 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। गरीबों को ताकतवर बनाने के लिए पीएम मोदी ने जो वादे किए थे वो जमीन पर औंधे मुंह गिर गए। यूपीए सरकार ने करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी के जाल से बाहर निकाला।
राजीव प्रकाश