Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अरवल आप्रवासी मंच गया जहानाबाद देश-विदेश पटना बिहार अपडेट संस्कृति

पितृपक्ष मेले की सुस्त तैयारी पर भड़के डीएम

गया: बिहार के गया में आगामी माह लगने वाले विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह काफी नाराज दिखे। उन्होंने अधिकारियों को न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि समय से पहले सारे निर्माण और कमी को दूर करने का आदेश दिया। पर्यटन विभाग द्वारा अर्धनिर्मित यात्री शेड, शौचालय, चेंजिंग रूम, प्याऊ को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं अफसरों से कहा कि कार्य में तेजी लाएं वरना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीएम अभिषेक सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने सीताकुंड, पिता महेश्वर, रामशिला एवं प्रेतशिला का भ्रमण कर किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सीता कुंड में टूटे हुए सारे पेवर ब्लॉक का तीन दिनों में मरम्मत कराने का एलईओ को आदेश दिया। नगर निगम को निर्देश दिया गया की पानी टंकी की साफ-सफाई एवं मरम्मत शीघ्र सुनिश्चित करें। सीता कुंड से नदी में जाने वाली सीढ़ियों पर रेलिंग लगाने तथा बिजली विभाग को लाइट की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। वही अधिकारियों ने संवाद सदन समिति के सदस्य मणिलाल बारिक को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द दीवारों एवं मंदिरों का रंग-रोगन पूर्ण करें।
सीता कुंड में अतिक्रमण कर बनी दुकानों तथा पिता महेश्वर में उत्तर मानस कुंड शीतला भीतर में अनाधिकृत रूप से ढाली गयी छत को लेकर उस व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अतिरिक्त मजदूर लगा नदी की साफ सफाई कराएं। उन्होंने रामशिला तालाब की पेंटिंग करवाने तथा प्रेतशिला तलाब की साफ सफाई करवाने का आदेश भी दिया।