पटना : पटना विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए एकेडमिक कैलेंडर 14 मार्च 2020 को जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक (बीए, बीएससी और बीकॉम) में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई तक है।
वहीं पीजी सेल्फ फाइनेंसिंग और स्नातकोत्तर स्तरीय वोकेशनल (पीजी) में दाखिले के लिए आवेदन 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। पीजी रेगुलर में अंकों के आधार पर दाखिला होता है, इसके लिए विश्वविद्यालय के छात्रों का रिजल्ट आने का इंतजार किया जाएगा। लेकिन, पीजी में दाखिले की प्रक्रिया 9 जुलाई तक समाप्त कर लेनी है। हालांकि पीजी रेगुलर कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक रखी गई है।
नामांकन की तिथि 11 जुलाई तय की गई है। कोटा के अंतर्गत 16 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। वहीं बची हुई सीटों पर कैजुअल वेकेंसी के तहत 8 अगस्त तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी है। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इंडक्शन मीट का आयोजन 10 से 15 जुलाई के बीच करना है। नामांकन प्रक्रिया को 15 जुलाई तक पूरी कर 16 जुलाई से सत्र की शुरुआत होगी।