पटना : कोरोना वायरस को लेकर देश भर में सतर्कता का माहौल है। देशवासी बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकल रही है। भारत सरकार द्वारा हर प्रमुख स्थानों पर बाहर से आ रहे लोगों का जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा एक और पहल की गयी है, केंद्र सरकार की तरफ से देश के हर राज्य में करोना वायरस को लेकर जांच केंद्र खोला गया है।
बिहार के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट, कदमकुआं को केंद्र सरकार के द्वारा बिहार का कोरोना वायरस जांच केंद्र के रूप में मान्यता दी है। देश भर में ऐसे 52 केंद्र चिन्हित किये गए हैं , आवश्यकता पड़ने पर इस अस्पताल से निम्न टेलीफोन नंबर या ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है। Ph : 091-0612-2631565 Fax : 0612-2634379 E-mail : [email protected] & [email protected] Web – : www.rmrims.org.in / www.icmr.nic.in